उत्तराखण्ड
चार धाम यात्रा को लेकर सरकार ने संशोधन कर गाइडलाइन की जारी
राज्य सरकार के द्वारा चार धाम यात्रा को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है बता दे कि हाईकोर्ट द्वारा चार धाम यात्रा को लेकर कैबिनेट के फैसले पर रोक लगाने के बाद भले ही सरकार ने देर रात कोविड कर्फ्यू के अगले हफ्ते की गाइड लाइन जारी करते समय इस विषय पर ध्यान नहीं दिया और एसओपी में चारधाम यात्रा के एक जुलाई से तीन जिलोें के लिए शुरू कराने का जिक्र कर दिया।
एक कदम आगे बढ़ाकर सरकार ने इस यात्रा को 11 जुलाई से प्रदेश के सभी लोगों के लिए खोलने की बात भी एसओपी में लिख दी। लेकिन आज सुबह होते होते सरकार को अपनी गलती का अहसास हो गया और उन्होंने संशोधित गाइड लाइन जारी करके चार धाम यात्रा को अगले आदेशों तक के लिए स्थगित करने की बात कह दी।पहले कोर्ट का आदेश और बाद में एसओपी में चारधाम यात्रा का जिक्र होने के कारण यह मामला अदालत की अवमानना से जुड़ने लगा था इसलिए आज सरकार ने अपनी भूल स्वीकार करते हुए चारधाम यात्रा को अदालत के आदेश के अनुपालन में अगे अदेशों तक स्थगित करने की बात कही है।
















