Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

कुमाऊँ

दीपक बल्यूटिया द्वारा दायर याचिका पर जागी सरकार


हल्द्वानी। कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता दीपक बल्यूटिया ने कहा कि उनके द्वारा मा० उच्च न्यायालय में दायर जनहित याचिका की विगत दिवस 12 मई को सुनवाई हुुुई। जिसमें 18 से 44 वर्ष आयु के लोगों के वैक्सीनेशन के लिए अतिरिक्त वैक्सिनेशन केन्द्र खोलने की बात रखी गई। क्योंकि एक मात्र एमबीपीजी कालेज हल्द्वानी में वैक्सीनेशन से बहुत अव्यवस्था होने के साँथ-साँथ अधिक भीड़ होने से कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा हो रहा है।

दायर याचिका में सरकार को शहर व निकटतम क्षेत्रों में सरकारी व ग़ैर सरकारी विध्यालयों में अतिरिक केन्द्र खोले जाने का सुझाव दिया गया ।जिस पर मा० उच्च न्यायालय ने सरकार से 20 मई तक जवाब दाखिल करने का नोटिस दिया है। जिससे हरकत में आए प्रशासन ने 20 मई को मा० उच्च न्यायालय में जवाबदेही से बचने के लिए कल दिनाँक 14 मई से दिए गए सुझाव के अनुसार अब एमबीपीजी कालेज हल्द्वानी के अतिरिक्त दो अन्य केंद्रो , खालसा गर्ल्स इण्टर कालेज, ठण्डी सड़क व हरगोविंद सुयाल विध्यालय, कालाढ़ूँगी रोड, कुसुमखेड़ा रोड, हल्द्वानी में प्रारम्भ कर दिए । दीपक बल्यूटिया ने कहा इससे वैक्सिनेशन जादा लोगों को लगने में सहूलियत होगी लेकिन वैक्सिनेशन और तेज़ी से लगाने के लिए और अधिक केन्द्र खोलने के साँथ वैक्सीन की व्यवस्था करने की आवास्यकता है।
कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता ने कहा दायर याचिका में न्यायालय से अभी भी सरकार ने प्लाज़्मा बैंक, आक्सीजन- आईसीयू बेड बढ़ाने के लिए कोई सकारात्मक कदम नहीँ उठाये हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  डीएफओ कांडपाल की विदाई समारोह में हर कोई दिखा भावुक
Continue Reading
You may also like...

More in कुमाऊँ

Trending News