कुमाऊँ
हर परिवार को राशन कार्ड पर अब 10-10 किलो चावल व गेहूं देगी सरकार : भगत
कालाढूंगी। कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत ने बुधवार को सीएचसी कोटाबाग का औचक निरीक्षण कर वैक्सीनेशन का जायजा लिया। इस दौरान मंत्री ने अस्पताल में दवाई व मरीजों से जुड़ी जरूरत की सामग्रियों के विषय में जानकारी ली। अस्पताल प्रबंधन द्वारा मंत्री के सामने अस्पताल में गलब्ज व सैनिटाइजर न होने की बात कही। इस पर उन्होंने तत्काल दूरभाष पर सीएमओ को अस्पताल में सैनिटाइजर व गल्बज उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
उन्होंने स्थानीय लोगों की मांग पर अस्पताल में एक हड्डी रोग विशेषज्ञ की व्यवस्था करने को भी कहा। उन्होंने कहा कि कोटाबाग में दूरदराज के ग्रामीण इलाकों से मरीज इलाज को पहुंचते हैं लिहाजा अस्पताल प्रबंधन अस्पताल में मरीजों को हर संभव सुविधाएं दें।
मीडिया से बातचीत में मंत्री बंशीधर भगत ने कहा कि सरकार ने जनता से हर परिवार को 10 किलो चावल व 10 किलो गेहूं देने का वादा किया था यह वादा सरकार ने पूरा कर दिया है। उन्होंने कहा कि तीन माह तक हर परिवार को राशन कार्ड पर यह राशन दिया जाएगा। पहले राशन कार्ड पर ढाई किलो चावल व 5 किलो गेहूं मिलता था। इस मौके पर एसडीएम गौरव चटवाल, सीएचसी प्रभारी ऐश्वर्या कांडपाल, हरीश ढौंडियाल, चंदन कपकोटी, विनोद ढौंडियाल, महेश पंत, विनोद बधानी, घनानंद सक्टा,नवीन गर्जोला शामिल रहे।