उत्तराखण्ड
राज्यपाल ने किया किसान मेले का उदघाटन
पंतनगर। महामहिम राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने आज पंतनगर के गोविन्द बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में आयोजित 4 दिवसीय अखिल भारतीय किसान मेला एवं कृषि उद्योग प्रदर्शिनी का विधिवत उद्घाटन किया। इस दौरान विश्वविद्यालय परिसर में किच्छा के भाजपा विधायक राजेश शुक्ला,खटीमा भाजपा विधायक पुष्कर सिंह धामी, जिलाधिकारी श्रीमती रंजना राजगुरु,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुंवर और एसपी सिटी ममता वोहरा भी मौजूद रही।
विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित किसान मेले के उद्घाटन अवसर पर कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी की डीन अलकनंदा अशोक ने राज्यपाल बेबी रानी मौर्य का स्वागत किया और किसान मेले में लगे विभिन्न स्टालों के बारे में उन्हें विस्तार पूर्वक जानकारी दी। महामहिम राज्यपाल ने विश्वविद्यालय के गाँधी हॉल में आयोजित किसान गोष्ठी में प्रतिभाग कर किसानों के संवाद को बड़े ही ध्यान से सुना। बाद में मीडिया कर्मियों से वार्ता के दौरान राज्यपाल ने यह साफ कहा कि पंतनगर विश्वविद्यालय में आयोजित हुए अखिल भारतीय किसान मेले में प्रतिभाग करने वाले किसी भी किसान ने किसान बिल का विरोध नहीं किया है। साथ ही राज्यपाल ने यह भी बताया कि किसान गोष्ठी में वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम पर भी किसानों के साथ गहन चर्चा हुई। उधर दोपहर बाद अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत राज्यपाल देहरादून के लिए रवाना हो गई।