Connect with us

Uncategorized

धराली पहुंचा GPR रडार, मलबे में दबे लोगों को ढूंढ़ना होगा आसान

उत्तरकाशी के धराली गांव में में बादल फटने से खीरगंगा में बाढ़ आ गई। जिसने पूरे इलाके में तबाही मचा दी है। कई होटल और घर मलबे में दब गए हैं। 60 से अधिक लोगों के मलबे में दबे होने की खबर है।रेस्क्यू ऑपरेशन में तकनीक का भी इस्तेमाल हो रहा है। लापता लोगों की तलाश के लिए बचाव अभियान तेज कर दिया है। बता दें हैदराबाद से जीपीआर (GPR) रडार को पहुंचाया आपदाग्रस्त क्षेत्र धराली में पहुंचाया गया है। अब मलबे में दबे लोगों को खोजना आसान हो जाएगा।लिमचिगाढ़ में बैली ब्रिज बनाने का कार्य अपने अंतिम चरण पर है। इसके अलावा सोनगाड़, डबरानी, हर्षिल, धराली पर अवरुद्ध गंगोत्री हाईवे को जो सुचारु करने का कार्य तेजी से चल रहा है।

Ad Ad
यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड- शहीद स्मारक के पास गिरा विशालकाय पेड़

More in Uncategorized

Trending News