Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

Uncategorized

टनकपुर में भव्य सहकारिता मेला, महिलाओं को मिल रही आत्मनिर्भरता की नई दिशा,देखे video

टनकपुर(चम्पावत)।उत्तराखंड सहकारिता विभाग द्वारा चम्पावत जिले के टनकपुर स्थित गांधी मैदान में आयोजित सात दिवसीय भव्य सहकारिता मेला स्थानीय महिलाओं को स्वरोजगार और आत्मनिर्भरता की ओर प्रेरित कर रहा है। मेले में लगे स्वादिष्ट स्थानीय व्यंजन, स्वदेशी उत्पादों के स्टॉल और आकर्षक झूलों ने लोगों का ध्यान आकर्षित किया है।

video- https://youtu.be/mVn_1tc3H0Y?si=lMtj62P9SENQhyHm

मेले का शुभारंभ 13 नवम्बर को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया था। सात दिवसीय इस मेले का समापन आज होने जा रहा है। छठे दिन के कार्यक्रम की शुरुआत भाजपा पूर्व प्रदेश मंत्री हेमा जोशी ने दीप प्रज्वलित कर की।

कार्यक्रम के दौरान उत्तराखंड सहकारिता मंत्री धन सिंह रावत ने फोन पर जनता को संबोधित किया और मेले के सफल आयोजन के लिए शुभकामनाएँ दीं। भारी संख्या में लोग गांधी मैदान पहुंचे और स्वदेशी उत्पादों की खरीदारी के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आनंद लिया।

मंच पर स्थानीय कलाकारों ने शानदार प्रस्तुति दी। बाल कलाकार गायक प्रतिक जोशी ने मनमोहक गीतों से माहौल को सुरमय बनाया, वहीं टनकपुर कोतवाली में तैनात पुलिस कर्मी हितेश जोशी ने देशभक्ति गीत प्रस्तुत कर दर्शकों में उत्साह भर दिया।

कार्यक्रम में सुमंगलम त्रिपाठी (संयुक्त निबंधक, सहकारिता विभाग), प्रेम प्रकाश (जिला सहायक निबंधक), पुष्पा यादव (पिथौरागढ़ जिला सहकारी बैंक), हेमा जोशी, सहित विभागीय अधिकारी, स्थानीय महिलाएँ और बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  हरिद्वार में बनी अवैध मजार पर चला प्रशासन का पीला पंजा, भारी पुलिस बल रहा मौजूद

More in Uncategorized

Trending News