Connect with us

उत्तराखण्ड

सरयू नदी में गिरे दो युवक, एक की मौत दूसरा गंभीर

बागेश्वर के सरयू नदी पर बने पुल में पेंटिंग करने के दौरान दो युवक अचानक नीचे गिर गए, जिसमें एक की मौत हो गई जबकि दूसरे की हालत नाजुक बताई जा रही है। घटना से आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार दिवाली के दिन आरे बाईपास में सरयू नदी पर बने मोटर पुल पर पेंट किया जा रहा था। काम के लिए बांधा गया पाइप खिसकने से पुल पर पेंट कर रहे शाहनवाज अहमद पुत्र अब्दुल सत्तार उम्र 40 साल निवासी अमरोहा, उत्तर प्रदेश और मोहम्मद अकरम पुत्र मोहम्मद नबी उम्र 55 साल निवासी अमरोहा, उत्तर प्रदेश हाल निवासी दुग बाजार बागेश्वर का संतुलन बिगड़ गया और दोनों सीधे सरयू नदी में गिर गए मौके पर मौजूद लोगों ने आनन फानन में इसकी सूचना पुलिस को दी।सूचना पर पुलिस ने घायलों को तुरंत जिला अस्पताल बागेश्वर पहुंचाया जहां इलाज के दौरान मोहम्मद अकरम ने दम तोड़ दिया जबकि, गंभीर रूप से घायल शाहनवाज अहमद को डॉक्टरों ने हायर सेंटर रेफर कर दिया है फिलहाल, पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है साथ ही मामले की जांच में जुट गई है। बताया जा रहा है दोनों पेंटर उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं। एसपी अमित श्रीवास्तव ने बताया कि घटना की जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है।

यह भी पढ़ें -  कुत्ते का पीछा करते हुए एक घर में घुसा गुलदार, लोगों में दहशत
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News