Uncategorized
दीक्षांत के सक्षम का शानदार प्रदर्शन
मीनाक्षी
हल्द्वानी। दीक्षांत इंटरनेशनल स्कूल के सक्षम दर्शन ने अंतर्राष्ट्रीय रैपिड व बुलेट शतरंज प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन किया है। दिल्ली के हयात सेंट्रिक होटल में दी दिवस की 30 मार्च एवं 31 मार्च प्रतियोगिता में दीक्षांत स्कूल के सक्षम दर्शन ने अलीटज प्रतियोगिता में 9 में से पांच अंक बनाकर उक्त फॉर्मेट में अपनी रेटिंग सुरक्षित कर ली है। नई रेटिंग अपडेट होने के बाद उनका उक्त फॉर्मेट में भी अंतरराष्ट्रीय रेटिंग प्राप्त हो जाएगी। जबकि सक्षम दर्शन की क्लासिक व रैपिड फॉर्मेंट में पहले से अंतरराष्ट्रीय रेटिंग है। उक्त प्रतियोगिता में भारत के अलावा ऑस्ट्रेलिया, स्कॉटलैंड, यूक्रेन, यूएसए, नेपाल के खिलाड़ी भी हिस्सा ले रहे थे। सक्षम के इस प्रदर्शन पर दीक्षांत स्कूल के निर्देशक समित टिक्कू वो अकादमिक निर्देशिका स्मृति टिक्कू, प्रधानाचार्य रूपक पांडे सहित सभी शिक्षकों ने सक्षम को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है
















