उत्तराखण्ड
कोरोना संक्रमण देख होली पर जारी की गाइड लाइन
देहरादून। देश भर में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते आ रहे हैं। इसी क्रम में उत्तराखंड सरकार ने होली पर्व पर नई गाइड लाइन जारी कर दी है।
कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए राज्य सरकार ने होली और अन्य सभी त्योहारों पर अगले आदेश तक पूरी तरह से रोक लगा दी है। होली मिलन समारोह के दौरान अब 100 से ज्यादा लोग एक साथ नहीं जुट सकेंगे। प्रदेश सरकार के मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने नई गाइडलाइंस जारी कर दी है।
मुख्य सचिव ने कहा है कि 28 और 29 मार्च को होली के त्यौहार के बाद और भी कई त्योहार आने वाले हैं। ये त्यौहार कोविड-19 की गाइडलाइन के नियम के मुताबिक ही मनाएं जाएंगे। होलिका दहन के मौके पर 50 फीसदी से ज्यादा लोगों को अनुमति नही दी जाएगी। होली मिलन समारोह कार्यक्रम में मौजूद सभी लोगों को मास्क पहनने के साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन करना होगा।
इसके साथ ही 60 साल से ज्यादा और 10 साल से कम उम्र के बच्चों और गंभीर रुप से बीमार लोगोंं को ऐसे कार्यक्रमों में शामिल होने से परहेज करने को कहा है।