Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

Uncategorized

पौड़ी में गुलदार का आतंक: ग्रामीणों ने वन विभाग के खिलाफ किया प्रदर्शन

devprayag news

पौड़ी के डोभाल ढांडरी क्षेत्र में गुलदार द्वारा महिला को घायल किए जाने के बाद ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। घटना से नाराज लोगों ने पौड़ी-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग से जुड़ने वाले गडोली ढांडरी मोटर लिंक मार्ग तिराहे पर धरना प्रदर्शन किया।

ग्रामीणों ने की गुलदार को शूट करने की मांग

गुलदार के बढ़ते हमलों के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश है। ग्रामीणों ने वन विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और चेतावनी दी कि यदि आतंक का पर्याय बने गुलदार को मारने की अनुमति जारी नहीं की तो वे राष्ट्रीय राजमार्ग पर चक्का जाम करेंगे। ग्रामीणों का आरोप है कि वन विभाग संवेदनहीन हो गया है।

ये भी पढ़ेंपहाड़ में फिर गुलदार का हमला: घास लेने गई महिला को किया घायल, ग्रामीणों में आक्रोश

औपचारिकताएं पूरी कर रहा वन विभाग

ग्रामीणों ने कहा ढांडरी, रेवड़ी, थली और चंदोला रांई क्षेत्रों के लोगों का कहना है कि घटना के बाद से भय का माहौल है और स्कूली बच्चों का स्कूल जाना भी मुश्किल हो गया है। ग्रामीणों का कहना है कि वन मंत्री और विभाग केवल खानापूर्ति में लगे हुए हैं। केवल पिंजरा लगाकर औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं

वन विभाग ने दी सफाई

मौके पर पहुंचे डीएफओ गढ़वाल वन प्रभाग अनिरुद्ध सिंह ग्रामीणों को समझाने का प्रयास करते रहे। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में पिंजरा लगाया जा चुका है और गुलदार को पकड़ने के लिए कैमरा ट्रैप व ड्रोन कैमरा द्वारा निगरानी की जा रही है। उन्होंने कहा कि टीम लगातार प्रभावित क्षेत्र में गश्त कर रही है

More in Uncategorized

Trending News