कुमाऊँ
गुरुकुल के छात्र प्रभव फुलारा ने हासिल किये 99.4 प्रतिशतअंक
हल्द्वानी। गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल के सीबीएसई 10वीं का छात्र प्रभव फुलारा ने सीबीएसई 10वीं बोर्ड परीक्षा में 99.4% अंक प्राप्त कर स्कूल ही नहीं क्षेत्र का नाम गौरवान्वित किया है। प्रभव की मेहनत एवं लग्न से उनके माता-पिता ही नहीं बल्कि शिक्षक भी प्रसन्न हैं,उन्होंने प्रभव के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दी। प्रभव ने 12वीं में भी शत प्रतिशत अंक लाने का लक्ष्य अभी से बना लिया है। पिता बीडी फुलारा माता चंद्रा पुत्र की इस उपलब्धि से अत्यधिक खुश हैं।