Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

उत्तराखण्ड

गुस्साए हाथी ने ली युवक की जान

पर्वत प्रेरणा ब्यूरो
ऋषिकेश। वनों के निकटतम क्षेत्रों में हो रहे निर्माण और बढ़ती आबादी जंगली जानवरों को भी रास नहीं आ रही है। जंगली जानवरों का आतंक कोई नहीं बात नहीं है। खासतौर पर हाथी के हमले अकसर होते रहते हैं। ऋषिकेश लक्ष्मण झूला के पास गुस्साए हाथी ने राहगीर युवक को मार डाला। कभी-कभी तो जंगली जानवर जंगल का रास्ता छोड़ शहरों की तरफ आने का साहस जुटाने लगे हैं। जिस कारण कई बार घटनाएं हो चुकी हैं। ऐसा ही वाक्या ऋषिकेश के लक्ष्मण झूला से सामने आया है। लक्ष्मण झूला के पास हाल ही में तब कोहराम मच गया जब एक हाथी अचानक ही अपना आपा खो बैठा और गुस्से में आकर उसने राहगीर एक व्यक्ति को पटक-पटक कर मार डाला। जी हां, लक्ष्मण झूला नीलकंठ मोटर मार्ग पर फूल चट्टी के समीप बीती रात को हाथी ने जमकर उत्पात मचाया। मारा गया युवक बिजनौर का रहने वाला था। जो ऋषिकेश में क्रेन ऑपरेटर का सहायक था। हादसे के दौरान वह रात को पैदल ऋषिकेश की ओर आ रहा था ,इसी बीच हाथी ने उसको मौत के घाट उतार दिया। हाथी यहीं नहीं रुका उसनेऔर भी कई नुकसान किए। सड़क पर बनी तीन कच्ची दुकानों को भी तहस-नहस कर दिया। सड़क किनारे खड़े वाहनों पर भी हमला कर दिया जिसमें सोए चालक ने बड़ी मुश्किल से अपनी जान बचाई। घटना रात्रि तकरीबन 1 बजे की बताई जा रही है।

विदित हो कि रविवार की रात लगभग 1 बजे हाथी अपना आपा खो बैठा और लक्ष्मण झूला नीलकंठ मार्ग पर स्थित फूलचट्टी मुख्य मार्ग में आ धमका। इसके बाद उसने सबसे पहले वहां पर खड़े एक टेंपो चालक के ऊपर हमला बोल दिया और टेंपो ट्रैवलर को पकड़ने की कोशिश भी की। बताया जा रहा है कि टैंपो चालक उस समय अपने वाहन के अंदर सो रखा था। जब हाथी ने उसको बाहर खींचने का प्रयास किया तब उसने वाहन के अंदर छुप कर किसी तरह अपनी जान बचाई। गुस्साए हाथी का गुस्सा तब भी शांत नहीं हुआ और उसने उत्पात मचाना नहीं छोड़ा। उसने सड़क के किनारे बने नरेंद्र भंडारी, सोहन सिंह भंडारी और श्रीपाल नेगी की अस्थाई दुकानों को तहस-नहस कर दिया। उसके बाद भी हाथी का गुस्सा शांत नहीं हुआ। इसी बीच वहां राहगीर 46 वर्षीय कपिल जो बिजनौर उत्तर प्रदेश का रहने वाला था। एक क्रेन ऑपरेटर के साथ सहायक का काम करता था वहां पहुंच गया। वह रात को फूल चट्टी क्षेत्र में अपनी क्रेन खराब होने के कारण पैदल ऋषिकेश की ओर आ रहा था। रास्ते में उत्पात मचा रहे हाथी ने उस पर जानलेवा हमला कर दिया और पटक-पटक कर बेरहमी से हत्या कर दी। हादसे के बाद सूचना पाकर लक्ष्मण झूला थाने से पुलिस और राजाजी टाइगर रिजर्व बैंक कर्मी मौके पर पहुंचे और किसी तरह हाथी को काबू में लाया गया। बताया जा रहा है कि कपिल का शव पुलिस ने एम्स ऋषिकेश में भेज दिया है। मृतक व्यक्ति के परिजनों को हादसे की सूचना दे दी गई है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  डीएफओ कांडपाल की विदाई समारोह में हर कोई दिखा भावुक
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News