Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

उत्तराखण्ड

कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में जिप्सी सफारी का किराया हुआ महंगा, 16% की बढ़ोतरी के साथ सफारी समय में भी बदलाव

उत्तराखंड के प्रसिद्ध कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में अब पर्यटकों को जिप्सी सफारी का अधिक किराया चुकाना होगा। रिजर्व के जिप्सी किराए में 16 प्रतिशत की वृद्धि की गई है, जो आज (बुधवार) से लागू हो गई है। यह बढ़ोतरी पिछले चार सालों से जिप्सी किराए में किसी भी प्रकार की बढ़ोतरी न होने के कारण की गई है। इससे पहले वर्ष 2021 में जिप्सी किराया बढ़ाया गया था, और अब फिर से यह बढ़ोतरी की गई है, जिसके बाद देश-विदेश से आने वाले पर्यटकों को सफारी के लिए ज्यादा पैसे देने होंगे।

कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के निदेशक डॉ. साकेत बडोला ने बताया कि जिप्सी मालिकों की लंबे समय से किराया बढ़ाने की मांग थी, जिसे ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि जिप्सी मालिक तय शुल्क से अधिक वसूल नहीं कर सकेंगे। नए किराए इस प्रकार होंगे: बिजरानी जोन के लिए ₹2700, जबकि झिरना, ढेला, दुर्गादेवी और गर्जिया जोन के लिए ₹3000 निर्धारित किया गया है।

इसके साथ ही, बढ़ती गर्मी के चलते जंगल सफारी के समय में भी बदलाव किया गया है। अब रामनगर वन प्रभाग के सीतावनी और भंडारीपानी जोन में सफारी का समय सुबह 6:00 AM से शुरू होकर 10:00 AM तक चलेगा, और शाम की सफारी 2:00 PM से 6:00 PM तक होगी। यह नया समय सोमवार से लागू होगा, जबकि अन्य तराई क्षेत्रों में मंगलवार से लागू किया जाएगा। वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि यह बदलाव वन्यजीवों और पर्यटकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए किया गया है, ताकि बढ़ते तापमान के कारण किसी को कोई परेशानी न हो।

More in उत्तराखण्ड

Trending News