उत्तराखण्ड
हैड़ाखान सड़क पर लकड़ी से भरा ट्रक पलटा, चालक और परिचालक बचे बाल बाल
संवाददाता – शंकर फुलारा
काठगोदाम। हैड़ाखान मोटर मार्ग पर भूस्खलन आपदा प्रभावित क्षेत्र में लकड़ी से भरा एक ट्रक सड़क पर ही पलट गया, ट्रक के ड्राइवर और कंडक्टर ने कूद कर बचाई जान। स्थानीय लोगों द्वारा काठगोदाम थाना पुलिस को सूचना दी गई, जिसके बाद काठगोदाम थाना पुलिस मौके पर पहुंची वहां की स्थिति देखा, साथ ही ड्राइवर और कंडक्टर से पूछताछ भी की ।
किसी भी तरह से कोई जान माल का नुकसान नहीं हुआ, बीते महीनों पहले काठगोदाम हेड़ाखान मोटर मार्ग भूस्खलन के चलते प्रभावित हो गया था। आवागमन भी सुचारू रूप से नहीं हो पा रहा है, ऐसे में लकड़ी से भरा ट्रक सड़क खराब होने की वजह से सड़क पर ही पलट गया, खाई की तरफ को लटक गया ।
सड़क पर काफी बड़ी दरारें होने के बावजूद भी जेसीबी से मिट्टी कटान का कार्य जारी है स्थानीय लोगों का कहना है कि यह मार्ग केवल टेंपरेरी है और यह मार्ग पर बेवजह जेसीबी से मिट्टी खोदकर उसका भू माफियाओं द्वारा इस्तेमाल किया जा रहा है।
ज्ञात हो कि कुछ समय पूर्व समाचार पत्रों में खबर प्रकाशित हुई थी कि भू माफियाओं ने 300 ट्रक से ऊपर की मिट्टी यहां से हल्द्वानी में ठिकाने लगा दीथी।
स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि यहां की मिट्टी पर भू माफियाओं की नजर है क्योंकि यह क्षेत्र हल्द्वानी से सटा होने के कारण जंगलात की मिट्टी को जेसीबी द्वारा बार-बार कार्य करने का केवल ढोंग किया जा रहा है बल्कि वास्तविकता यह है कि जब तक यहां पर अभी तक कोई स्थाई समाधान नहीं निकाला गया।
इस रोड पर बार-बार जेसीबी से मिट्टी साइट कर केवल जनता को गुमराह किया जा रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि यह भयंकर बारिश में ही यह सारा हिस्सा नीचे बह जाना है जिससे इधर जो भी जेसीब से कार्य किया जा रहा है वह सब व्यर्थ हो जाएगा।
इस मार्ग पर मिट्टी को साइट कर केवल सरकारी धन की बर्बादी की जा रही है। स्थानीय ग्रामीणों में स्थानीय जनप्रतिनिधियों और प्रशासन के प्रति काफी आक्रोश है कुछ स्थानीय ग्रामीण आंदोलन कर आवाज उठाने की मांग कर रहे हैं।