Connect with us

Uncategorized

हल्दूचौड़ के व्यापारी पति-पत्नी के फंदे में लटके मिले शव…. पुलिस जांच में जुटी

मीनाक्षी

लालकुआं। हल्दूचौड़ के मुख्य बाजार क्षेत्र में व्यापारी दंपत्ति के शव अलग-अलग कमरों में फंदे में लटके मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। पुलिस ने फॉरेंसिक जांच कराकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थानीय व्यापारी रमेश मदुम्का (72) और उनकी पत्नी कमला दुम्का (60) के शव इन्हीं के भवन के ग्राउंड फ्लोर में बने अलग-अलग गोदामों में आज सुबह पंखे के कुंडे में संदिग्ध परिस्थितियों में लटके मिले। बुधवार सुबह जब परिजनों ने गोदाम के कमरे खोले तो दुम्का दंपत्ति अलग-अलग कमरों के पंखों के कुंडे में में मृत अवस्था में लटके मिले। घटना की सूचना मिलते ही हल्दूचौड़ चौकी प्रभारी शंकर सिंह नयाल पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण कर जांच शुरू की। सूत्रों के अनुसार रमेश दुम्का पिछले कुछ समय से व्यापारिक नुकसान और बेटे की आर्थिक देनदारी का सामना कर रहे थे, जिससे उनके ऊपर अत्यधिक मानसिक तनाव बढ़ गया था।चौकी प्रभारी शंकर सिंह नयाल का कहना है कि पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए मामले की जांच कर रही है, फॉरेंसिक टीम द्वारा आवश्यक साक्ष्य जुटाए गये। उनका कहना है कि घटना की वास्तविक वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद स्पष्ट होगी।इस हृदय विदारक वारदात से स्थानीय व्यापारियों और निवासियों में गहरा शोक व्याप्त है। दंपत्ति अपने सरल स्वभाव और मिलनसार व्यक्तित्व के लिए क्षेत्र में खास पहचान रखते थे। खबर फैलते ही उनके घर पर संवेदना व्यक्त करने वालों का तांता लगा हुआ है।

More in Uncategorized

Trending News