Connect with us

उत्तराखण्ड

सुविधाओं का आभाव झेल रहा स्वास्थ्य केंद्र हल्दूचौड़ , एक डॉक्टर के सहारे सैकड़ों मरीज

रिपोर्टर : प्रेम सिंह दानू

हल्दूचौड़ स्वास्थ्य केंद्र आज भी स्वास्थ्य सुविधाओं का आभाव झेल रहा है। सरकारें तो बन गई लेकिन फिर भी चिकित्सकों का आभाव झेल रहा है यह स्वास्थ्य केंद्र। यहां अस्पताल में भारी संख्या में मरीज पहुंचते है लेकिन एक ही चिकित्सक के सहारे सैकड़ों मरीज है। केंद्र के जो अन्य डॉक्टर है उन्हें कालाढूंगी स्वास्थ्य केंद्र की भी जिम्मेदारी दी गई है, इतनी ही नहीं बल्कि इन्हीं चिकित्सकों को विभागीय मीटिंग में जाना पड़ता है। जिसके चलते अस्पताल में मरीजों की लंबी कतार लग जाती है। जबकि इस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की शुरुआत इस ही साल 25 फरवरी 2024 में हुई है। उसके बावजूद भी यहां के हाल बेहाल है।

बता दें कि अस्पताल में अंदरूनी हालत भी बहुत दयनीय है। यहां ना तो साफ सफाई है ना ही बाथरूम में पानी, और तो और पानी के नल तक टूटे हुए है। जब इस मामले को लेकर रिसेप्शन से जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि अस्पताल में सिर्फ एक ही सफाई कर्मी है जिसके चलते अस्पताल की हालत ऐसी है। यह स्वास्थ्य केंद्र पहले से ही राजनीति की भेंट चढ़ चुका है। कांग्रेस सरकार में ही कार्य की शुरुआत हो गई थी उसके बाद बीजेपी सरकार का एक कार्यकाल पूरा हुआ पर स्वास्थ्य केन्द्र चालू नही हो सका। दूसरे कार्यकाल में शुभप्रारम्भ किया गया है लेकिन अभी भी सुबिधाओं का अभाव देखने को मिल रहा है।

यह भी पढ़ें -  सुबह जेल से हुआ रिहा और शाम को मिला शव, मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस

More in उत्तराखण्ड

Trending News