Uncategorized
हल्द्वानी- 14 वर्षीय किशोर घर से लापता, परिवार परेशान
मीनाक्षी
हल्द्वानी: हल्द्वानी के हरिपुर शील कॉलोनी (वार्ड नंबर 37), भारत गैस गोदाम के सामने रहने वाला 14 वर्षीय किशोर हितार्थ अधिकारी 31 जुलाई से लापता है। परिजनों के अनुसार, वह दोपहर से घर से बाहर निकला और फिर वापस नहीं लौटा।हितार्थ की मां रेखा अधिकारी (पत्नी हरीश अधिकारी) ने मुखानी थाना में बेटे की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। रिपोर्ट के अनुसार, लापता होने के समय हितार्थ ने मेहरून और ब्लैक चेकडैर कमीज, डेनिम लोवर, और मेहंदी रंग की चप्पल पहन रखी थी।पुलिस द्वारा किशोर की तलाश की जा रही है, लेकिन अभी तक उसका कोई सुराग नहीं लग पाया है। परिवार बेहद चिंतित और परेशान है। परिजनों ने जनता से अपील की है कि यदि किसी को भी हितार्थ अधिकारी के संबंध में कोई जानकारी मिले तो कृपया मोबाइल नंबर 8218056678 पर तुरंत संपर्क करें।हितार्थ अधिकारी की सुरक्षित वापसी के लिए परिवार आपकी मदद की उम्मीद कर रहा है। कोई भी छोटी से छोटी जानकारी भी महत्वपूर्ण हो सकती है।



