Connect with us

Uncategorized

हल्द्वानी- प्रशासन ने कसी कमर, अतिक्रमण से नाले हुए जाम

मीनाक्षी

हल्द्वानी। शहर में जलभराव और नालों के अवरुद्ध होने की समस्या पर नगर प्रशासन ने सख्त रुख अपनाते हुए शनि बाजार नाला एवं इन्द्रा नगर नाला का संयुक्त स्थलीय निरीक्षण किया। नगर आयुक्त ऋचा सिंह एवं उपजिलाधिकारी राहुल शाह के नेतृत्व में नगर निगम, राजस्व विभाग तथा यूयूएसडीए की तकनीकी टीमों ने निरीक्षण कर नालों की संरचना और वर्तमान स्थिति का जायज़ा लिया। निरीक्षण के दौरान यह स्पष्ट रूप से सामने आया कि दोनों नालों की भूमि पर कई स्थानों पर अतिक्रमण कर निर्माण कर लिए गए हैं, जिससे जल प्रवाह बुरी तरह बाधित हो रहा है। इन अतिक्रमणों के कारण स्थानीय निवासियों को बारिश के मौसम में जलभराव की गंभीर समस्या का सामना करना पड़ता है।इस कार्रवाई की पृष्ठभूमि में स्थानीय पार्षद द्वारा कुछ दिन पूर्व जिलाधिकारी नैनीताल के समक्ष बैठक में इस विषय को प्रमुखता से उठाया गया था। पार्षद ने आग्रह किया था कि नालों पर हो रहे अतिक्रमण को हटाया जाए ताकि जल निकासी व्यवस्था बहाल की जा सके। निरीक्षण के दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति भी रही। उपजिलाधिकारी राहुल शाह ने बताया कि जल्द ही नगर निगम और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम नालों पर हुए अतिक्रमण का सर्वे करेगी। जिन व्यक्तियों द्वारा नाले की भूमि पर अनधिकृत कब्जा किया गया है, उन्हें नोटिस जारी कर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। निरीक्षण टीम में यूयूएसडीए के परियोजना प्रबंधक कुलदीप सिंह, तकनीकी विशेषज्ञों की टीम, नगर निगम व राजस्व विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  हादसे का शिकार हुई पूर्व सीएम हरदा की कार, बाल-बाल बचे

More in Uncategorized

Trending News