Connect with us

Uncategorized

हल्द्वानी: बीटेक के छात्र और व्यापारी ने उठाया खौफनाक कदम

मीनाक्षी

हल्द्वानी- संदिग्ध परिस्थितियों में बीटेक के छात्र और व्यापारी ने खौफनाक कदम उठा लिया। दोनों की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिए हैं।
यहां मुखानी थाना क्षेत्र में शनिवार को दो आत्महत्या की घटनाएं सामने आई है।इधर, पहले मामले में बताया जा रहा है कि बीटेक कर चुके एक युवक ने सिर्फ इसलिए फांसी लगा ली, क्योंकि वह नशे की लत से जकड़ चुका था।वहीं दूसरे मामले में कहा जा रहा है कि एक व्यापारी ने फांसी लगाई। वह कर्ज के बोझ तले दबकर कर्जदारों से परेशान हो चुका था।पुलिस के अनुसार गली नंबर 9 बचीनगर लामाचौड़ मुखानी निवासी मनीष चौहान (28 वर्ष) पुत्र जगदीश चंद्र बीटेक पासआउट था और यहां अपने माता-पिता के साथ रहता था। बीटेक पास आउट होने के बावजूद उसके पास नौकरी नहीं थी और उसे नशे की लत ने जकड़ लिया था। इसी वजह से उसने शनिवार को फांसी लगाकर जान दे दी। घटना के समय उसके माता-पिता घर पर ही थे, लेकिन उन्हें घटना का पता बेटे की मौत के बाद चला।वहीं दूसरे मामले में पीपल पोखरा नंबर एक फतेहपुर मुखानी निवासी मुकेश गोस्वामी उर्फ गोविंद (42 वर्ष) पुत्र आनंद बन गोस्वामी बिल्डिंग मटेरियल के कारोबारी थे और जेसीबी ठेकेदार भी थे। वह यहां पत्नी व बच्चे के साथ रहते थे। मुकेश पर काफी कर्ज था और कर्जदार लगातार उनसे तगादा कर रहे थे। लगातार बढ़ते कर्ज के बोझ से दबे मुकेश ने शनिवार को घर में फांसी लगा ली। इधर, मुखानी थानाध्यक्ष दिनेश जोशी ने बताया कि मामलों की जांच जारी है।

More in Uncategorized

Trending News