कुमाऊँ
व्यापार मंडल व प्रशासन के आह्वान पर बंद रहा हल्द्वानी
हल्द्वानी। लगातार कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल व प्रशासन के आह्वान पर शनिवार को हल्द्वानी बाजार पूरी तरह से बंद रहा। बैंक और अन्य आवश्यक सेवाओं को छोड़कर बाकी बाजार बंद पूरी तरह से सफल रहा।
विदित हो कि कोरोना संक्रमण का व्यापक प्रभाव अब हल्द्वानी शहर में भी दिखाई देने लगा है। कोरोना मरीजों की स्थिति पर नजर डालें तो अब तक यहां डॉ सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कोरोना के 17 संक्रमित मरीजों ने दम तोड़ दिया है। मरने वालों की उम्र 25 से 50 के बीच की है। कोरोना के 52 मरीज़ों की हालत गंभीर बतायी जा रही है। यहाँ अभी 192 कोरोना संक्रमित मरीज भर्ती हैं।
कोरोना की दहशत से अधिकांश लोग अब घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं। इधर भाजपा के बरिष्ठ नेता एवं पूर्व सांसद बची सिंह रावत भी अस्वस्थ चल रहे हैं, उन्हें गंभीर स्थिति में आज एयरलिफ्ट कर ऋषिकेश के एम्स हॉस्पिटल में भर्ती कर दिया गया है। श्री रावत का हल्द्वानी के एक निजी अस्पताल में ईलाज किया जा रहा था।