Connect with us

उत्तराखण्ड

हल्द्वानी: पिता ने बेटी पर नकदी और जेवरात लेकर फरार होने का लगाया आरोप, पुलिस कर रही जांच

हल्द्वानी के मुखानी थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने अपनी बेटी पर घर से नकदी और जेवरात लेकर फरार होने का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पिता का कहना है कि उनकी बेटी एक युवक के साथ बिना कानूनी विवाह के रह रही है और युवक के बहकावे में आकर घर की संपत्ति अपने साथ ले गई।

थाना प्रभारी विजय मेहता ने बताया कि बिठौरिया चंद फॉर्म निवासी व्यक्ति ने तहरीर में कहा है कि उनकी बेटी पहले उनके साथ रहती थी, लेकिन हाल ही में वह देहरादून के एक युवक के साथ चली गई। जब पिता ने घर में रखी नकदी को बैंक में जमा करने के लिए अलमारी खोली, तो नकदी और जेवरात गायब मिले। इस पर उन्होंने पूछताछ की, तो पता चला कि उनकी बेटी देहरादून में युवक के साथ रह रही है।

पिता ने युवक पर आरोप लगाया कि उसने बेटी को बहला-फुसलाकर घर से नकदी और जेवरात चोरी कराने में भूमिका निभाई है। उन्होंने पुलिस से मांग की है कि उनकी बेटी को वापस लाया जाए और उनकी संपत्ति लौटाई जाए। फिलहाल, पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी-अहमदाबाद में अंतिम साँसे गिन रहे बची की सुशीला तिवारी में पहुँच कर बची जान

More in उत्तराखण्ड

Trending News