Uncategorized
हल्द्वानी वन प्रभाग शारदा रेंज की ताबड़तोड़ कार्यवाही जारी, मिली एक और सफलता, लाखों की विदेशी चीड़ गुलिया चिप्स बरामद।
रिपोर्ट – विनोद पाल
टनकपुर – बुधवार तीन अगस्त को शारदा रेंज के वन क्षेत्राधिकारी सुनील शर्मा के नेतृत्व में वन दरोगा मुनेश सिंह राणा एवं पुष्पेन्द्र सिंह राणा द्वारा सीमा क्षेत्र पर चैकिंग अभियान चलाया गया। चैकिंग के दौरान शाम पांच बजे करीब शारदा टापू क्षेत्र में 05 बोरो में 4.50 कुंटल से अधिक बहुमूल्य चीड़ प्रजाति का गुलिया चिप्स बरामद किया गया। जिसकी कीमत अन्तराष्ट्रीय बाजार में लाखों में बताई जा रही। बरामद माल को वन विभाग द्वारा कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। शारदा रेंज के वन क्षेत्राधिकारी सुनील शर्मा ने बताया कि रेंज अन्तर्गत समस्त वन कर्मियों को क्षेत्र में गहन तलाशी करने के निर्देश दिये गये है। समय चेकिंग अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा।





