उत्तराखण्ड
सिर्फ मैगी खाने आए थे हल्द्वानी लेकिन लौटते वक्त खाई में गिरी कार ,एक की मौत दो घायल
सड़क हादसों ने अब जैसे आम ज़िंदगी का हिस्सा बन जाना शुरू कर दिया है. रोज कोई न कोई हादसा कहीं न कहीं हो ही जाता है. लाख कोशिशों के बाद भी प्रशासन इन पर लगाम नहीं लगा पा रहा. ताज़ा मामला नैनीताल रोड पर सामने आया है. काठगोदाम थाना क्षेत्र के पास लमजाला में भुजियाघाट के पास एक कार अचानक बेकाबू होकर खाई में गिर गई. हादसा इतना भयानक था कि एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. दो लोग बुरी तरह घायल हो गए. बताया जा रहा है कि कार करीब पच्चीस मीटर नीचे गिरी थी.
जैसे ही हादसे की सूचना मिली पुलिस तुरंत एक्टिव हो गई. काठगोदाम थाने के प्रभारी दीपक बिष्ट अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और तुरंत राहत बचाव शुरू कराया. जिस युवक की जान गई उसका नाम सूरज सिंह बताया गया है. वह बिंदुखत्ता का रहने वाला था. उसके साथ दो और युवक कार में सवार थे. दोनों को गंभीर चोटें आई हैं और उन्हें फौरन सुशीला तिवारी अस्पताल पहुंचाया गया है. जहां उनका इलाज चल रहा है. फिलहाल उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.
हादसे की वजह अभी तक साफ नहीं हो पाई है. पुलिस ने जब घायलों से बात की तो चौंकाने वाली जानकारी सामने आई. तीनों दोस्त सिर्फ मैगी खाने के लिए लालकुआं से काठगोदाम आए थे. खाना खाकर जैसे ही वे लौट रहे थे तभी कार अचानक खाई में जा गिरी. पुलिस ने सूरज के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और आगे की जांच की जा रही है.
















