Connect with us

Uncategorized

हल्द्वानी-पहाड़ी आर्मी ने बिहार महोत्सव का किया विरोध

मीनाक्षी

हल्द्वानी: उत्तराखंड की सांस्कृतिक परंपराओं की रक्षा की मांग को लेकर हल्द्वानी में आज पहाड़ी आर्मी के कार्यकर्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन किया। एसडीएम कोर्ट तिराहे पर जुटे कार्यकर्ताओं ने बिहार महोत्सव को लेकर राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पुतला फूंका। प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि इस समय प्रदेश में भिटौली का पावन समय चल रहा है, जो उत्तराखंड की एक महत्वपूर्ण सांस्कृतिक परंपरा है। इस अवसर पर बहनों और माताओं को भिटौली देने की परंपरा निभाई जाती है, जो परिवारों के बीच प्रेम और सम्मान का प्रतीक मानी जाती है। ऐसे समय में राज्य सरकार द्वारा “बिहार महोत्सव” आयोजित करने का निर्णय स्थानीय भावनाओं को आहत करने वाला है।इस दौरान पहाड़ी आर्मी के कार्यकर्ताओं ने राज्य सरकार से मांग की कि वह तुरंत बिहार महोत्सव को रद्द करे और जनता की भावनाओं का सम्मान करे। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर सरकार ने उनकी मांगों को अनसुना किया, तो आने वाले दिनों में आंदोलन और तेज किया जाएगा। प्रदर्शनकारियो ने कहा, भिटौली के समय माताओं और बहनों के सम्मान का समय है, और इस वक्त सरकार का बिहार महोत्सव मनाना हमारी संस्कृति के खिलाफ है। हम अपनी परंपराओं के साथ कोई समझौता नहीं करेंगे।

यह भी पढ़ें -  बार एसोसिएशन काशीपुर के सभागार में एक शाम अमर शहीदों के नाम कार्यक्रम का आयोजन

More in Uncategorized

Trending News