Uncategorized
हल्द्वानी -यहां दर्दनाक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत

हल्द्वानी। शहर में मंगलवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। यह हादसा काठगोदाम थाना क्षेत्र के अंतर्गत नैनीताल रोड स्थित निर्मला कान्वेंट स्कूल के पास उस वक्त हुआ जब एक बाइक डिवाइडर से जा टकराई। स्थानीय लोगों ने तुरंत दोनों घायल युवकों को ब्रजलाल अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
थानाध्यक्ष काठगोदाम दीपक बिष्ट ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि मृतकों की फिलहाल शिनाख्त नहीं हो सकी है। दोनों युवक पहाड़ से हल्द्वानी की ओर आ रहे थे। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और युवकों की पहचान की कोशिश की जा रही है।
















