Uncategorized
हल्द्वानी- नैनीताल पुलिस ने भारी बरसात को देखते हुए जारी की एडवाइजरी
हल्द्वानी।यहां पर 59m भारी बारिश में सुरक्षित रहें, एसएसपी नैनीताल की जनअपील जनपद नैनीताल में लगातार भारी वर्षा हो रही है, जिससे पहाड़ी क्षेत्रों में भूस्खलन (मलवा गिरना) और नदी-नालों में तेज बहाव जैसी घटनाएं बढ़ रही हैं।

आमजनमानस से अपील- इस दौरान अनावश्यक रूप से पहाड़ी क्षेत्रो की ओर यात्रा करने से बचें, बहुत जरूरी होने पर मार्गों की स्थिति के बारे में जानकारी प्राप्त कर ही यात्रा करें।नदी-नालों या बहाव वाले स्थानों को पार करने की कोशिश न करें। भूस्खलन और जलभराव संभावित क्षेत्रों से दूरी बनाए रखें। पुलिस और प्रशासन की टीमें पूरी तरह सतर्क हैं व मौके पर तैनात हैं। किसी भी प्रकार की आपातकालीन सूचना/राहत बचाव कार्य हेतु तुरन्त संपर्क करें। 112 (आपातकालीन नंबर) नैनीताल पुलिस कंट्रोल रूम – 9411112979 आपकी सतर्कता ही आपकी सबसे बड़ी सुरक्षा है। झूठी अफवाहों से बचें और केवल आधिकारिक सूचना पर ही भरोसा करें



