उत्तराखण्ड
हल्द्वानी-ओखलकांडा- हेड़ाखान- चंपावत मोटर मार्ग को खोलने में पीडब्ल्यूडी ने जताई असमर्थता
हल्द्वानी। हल्द्वानी ,ओखल कांडा, चंपावत मार्ग विगत 5 दिनों से काठगोदाम से 3 किलोमीटर ऊपर सूखी पहाड़ी के पहाड़ धड़कने से हेड़ाखान ओखलकांडा चंपावत को जाने वाले यात्रियों और कर्मचारी का आवागमन मुश्किल हो गया है। और क्षेत्र के ग्रामीणों का सब्जियां दूध और फल हल्द्वानी तक पहुंच पाना कठिन हो गया है। जिससे कई लोगों के सामने आर्थिक संकट की समस्या खड़ी हो रही है और हल्द्वानी से ओखलकांडा और चंपावत के गांव में नौकरी करने वाले सरकारी कर्मचारियों को आवागमन में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
पीडब्ल्यूडी के अभियंता दीपक गुप्ता ने भी मार्गो को खोलने में असमर्थता व्यक्त की है अब इस मार्ग के खोलने की सारी निगाहें भूगर्भीय वैज्ञानिकों की टीम के सर्वे पर टिकी हुई हैं। इस मार्ग को खोला जाए या जहां से भूस्खलन व रोड बाधित है। वहां से कहीं अन्य जगह को सड़क निर्माण किया जाए। जिस पर मंथन किया जाना बाकी है।
बीडीसी मेंबर निक्की महतोलिया ने बताया कि इस मार्ग के बंद होने से भीमताल ब्लॉक के 9-10 गांवों का संपर्क हल्द्वानी से कट जाएगा। उसके अलावा ओखलकांडा ब्लॉक और चंपावत जिले के निकटवर्ती कई गांव का संपर्क हल्द्वानी से कट जाएंगे। जिससे लोगों को लंबे रास्ते से सफर करना पड़ेगा। यहां के लोगों को सब्जी फल और दूध को हल्द्वानी पहुंचाने में और आवागमन करने में काफी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने इस मार्ग को जल्द से जल्द खोलने या अन्य जगह से सड़क निर्माण करने की अपील की है।
रिपोर्ट- शंकर फुलारा