Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

कुमाऊँ

हल्द्वानी पुलिस ने पकड़े, 73.15 ग्राम स्मैक के साथ दो तस्कर

नैनीताल जिले में जिस प्रकार से नशे का कारोबार दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है इसको देखते हुए आज नैनीताल जिले के हल्द्वानी पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। बता दें कि मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध कार्यवाही के लिये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल के निर्देश मे चलाये जा रहे आपरेशन वज्रपात के तहत पुलिस ने शहर के स्मैक का कारोबार करने वाले व स्मैक का उपयोग करने वाले सन्दिग्धों को चिन्हित कर अभियान तेज किया है। इसके तहत 60 से अधिक लोगों को कोतवाली सभागार में लाकर स्मैक के स्रोत के सम्बन्ध में उनसे विस्तृत पूछताछ की गयी एंव स्मैक के आदी नशेड़ियों की काउन्सलिगं की गयी।इसी क्रम में पूछताछ में उत्तराखण्ड व उत्तर प्रदेश के स्मैक के बड़े तस्कर जो स्थानीय तस्करों को स्मैक सप्लाई करते हैं के 12 से अधिक नाम प्रकाश में आये जिनके विरुद्ध कार्यवाही हेतु पुलिस लगातार सक्रिय थी।

इस दौरान कोतवाली हल्द्वानी पुलिस द्वारा 2 व्यक्तियों को 1-तौफिक अली पुत्र अजमत अली नि0 कजरहाई थाना भोट जिला रामपुर (उ0प्र0) उम्र- 22 वर्ष तथा मुफीद अली पुत्र अजमत अली निवासी कजरहाई थाना भोट जिला रामपुर (उ0प्र0) उम्र- 19 वर्ष को डी0के0पार्क हल्द्वानी के पास से मो0सा0 सं0 UP22AP-0152 सहित भारी मात्रा में स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार किये गये व्यक्ति द्वारा इतनी भारी मात्रा में लाये गये स्मैक के श्रोत के संबंध में पुलिस की पूछताछ में अभि0गण द्वारा परवेज निवासी बिलासपुर के माध्यम से उक्त स्मैक लाया जाना बताया जा रहा है जिस सम्बन्ध में पतारसी- सुरागरसी की जा रही है साथ ही दोनों गिरफ्तार अभि0 सगे भाई है तथा हल्द्वानी में किराये का कमरा लेकर नीट की तैयारी भी कर चुके है। दोनों भाई कम समय में अधिक पैसा कमाने के लालच में स्मैक तस्करी करने लगे । बता दे कि इन अभियुक्तों के पास से क्रमशः 42.95 ग्राम व 30.20 ग्राम स्मैक पुलिस को बरामद हुई है और इन अभियुक्तों के खिलाफ एन0डी0पी0एस0 एक्ट के तहत कार्यवाही की जा रही है साथ ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में स्मैक तस्करों के विरुद्ध आपरेशन वज्रपात के तहत अन्य बड़े स्मैक तस्करों का चिन्हीकरण व उनके विरुद्ध कार्यवाही प्रचलित है ।पुलिस टीम में मनोज रतूड़ी प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी, उ0नि0 देवेन्द्र सिंह बिष्ट,कानि0 कुन्दन कठैत, कानि0 वीरेन्द्र चौहान,कानि0 इसरार अहमद,कानि0 उमेश पन्त,कानि0 हितेन्द्र वर्मा, का0भूपाल सिंह, का0 गंगा प्रसाद आदि थे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  डीएफओ कांडपाल की विदाई समारोह में हर कोई दिखा भावुक
Continue Reading
You may also like...

More in कुमाऊँ

Trending News