Uncategorized
हल्द्वानी सितारगंज हाईवे बंद
मीनाक्षी
हल्द्वानी। घोरगलिया में शेर नाला आने से हल्द्वानी सितारगंज नेशनल हाईवे आवागमन के लिए बंद हो गया है। सुबह 6:00 पहाड़ों में मूसलाधार बारिश के बाद नाला उफान पर आ गया। एसओ चौरगलिया राजेश जोशी ने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से वाहनों को रोका गया है। नाले का प्रवाह कम होने के बाद आवागमन शुरू किया जाएगा। वहीं, रानीबाग के पास भीमताल भार्ग में लैंडस्लाइड होने से सड़क बंद हो गई। हालांकि 10:30 बजे इसे यातायात के लिए खोल दिया गया है। पुलिस में लोगों से अनिवार्य होने पर ही यात्रा का सुझाव दिया है।





