Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

Uncategorized

हल्द्वानी-यहाँ लापरवाही में एसएसपी नैनीताल द्वारा निलंबित किए गए इंस्पेक्टर, तीन दरोगा समेत छह पुलिसकर्मी हुए बहाल,अब होगा ये काम……



हल्द्वानी। कुछ दिन पहले निलंबित हुए एक इंस्पेक्टर, तीन एसआई सहित छह पुलिसकर्मियों को दीपावली पर्व की पूर्व बेला पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल ने बहाली का तोहफा दिया है। आगे से ड्यूटी के दौरान लापरवाही न करने व मनोयोग से काम करने की नसीहत भी दी है।
एसएसपी पीएन मीणा ने लापरवाही बरतने, ड्यूटी से गायब रहने और जिम्मेदारी का सही ढंग से निर्वहन न करने के कारण निरीक्षक रजत कसाना, एसआई हरजीत राणा, भुवन चंद, राजवीर के साथ ही अपर उप निरीक्षक सतपाल और कांस्टेबल सुरेंद्र सिंह को निलंबित कर दिया था।
दिवाली के पहले ही एसएसपी ने निलंबित सभी छह पुलिसकर्मियों को ड्यूटी पर बहाल किया है। इसके साथ ही इन सभी को तत्काल ड्यूटी ज्वाइन करने के निर्देश दिए हैं। एसएसपी पीएन मीणा का कहना है कि सभी छह पुलिसकर्मियों को धनतेरस और दिवाली को देखते हुए बहाल किया गया है। इनके खिलाफ चल रही विभागीय जांच जारी रहेगी।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  तेज रफ्तार कार ने 3 पुलिसकर्मियों को रौंदा, अस्पताल में चल रहा इलाज

More in Uncategorized

Trending News