Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

कुमाऊँ

हल्द्वानी को मिला 500 बेड का अस्थाई हॉस्पिटल, वर्चुअल माध्यम से सीएम रावत ने किया उदघाटन

हल्द्वानी। कोरोना वायरस की तीसरी लहर से बचाव की सभी तैयारियों में राज्य सरकार व स्वास्थ्य महकमा जुटा हुआ है। तीसरी लहर को देखते हुए हल्द्वानी के राजकीय मेडिकल कॉलेज परिसर में बनाए गए जर्नल बीसी जोशी कोविड हॉस्पिटल का आज मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने वर्चुअल उद्घाटन कर दिया है। इस 500 बेड के अस्थाई हॉस्पिटल में विभिन्न सुविधाएं दी जाएंगी।मुख्यमंत्री द्वारा शुभआरंभ किए गए 500 बेड के इस अस्पताल को डीआरडीओ द्वारा बनाया गया है शुभारंभ के मौके पर सांसद अजय भट्ट, कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत, नेता प्रतिपक्ष इंदिरा ह्रदयेश और मेयर सहित कई विधायक मौजूद रहे।

इस दौरान मुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का आभार व्यक्त किया। सांसद अजय भट्ट ने भी कहा की अस्पताल कुमाऊं क्षेत्र के लोगों के उपचार में काफी मदद करेगा।डीआरडीओ द्वारा बनाए गए 500 बेड के इस आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित प्रीफैबरीकेटेड अस्पताल में 350 ऑक्सीजन बेड 125 आईसीयू बेड और 100 वेंटीलेटर स्थापित है इसके अलावा आने वाली तीसरी लहर छोटे बच्चों के लिए बताई गई है लिहाजा यहां 50 आईसीयू बेड भी बच्चों के लिए प्रस्तावित हैं इस अस्पताल में डॉक्टरों स्टाफ नर्स लिपिक और सभी आवश्यकताओं की पूर्ति कर दी गई है।

यह भी पढ़ें -  जिलाधिकारी नें कहा किसी भी व्यक्ति को तहसील स्तर की समस्याओं के लिए न लगाने पड़े मुख्यालय के चक्कर,सुनी जन समस्याएं
Continue Reading
You may also like...

More in कुमाऊँ

Trending News