कुमाऊँ
ट्रेन संचालित होने पर मटर गली व्यापारी एसोसिएशन में खुशी
हल्द्वानी। मटर गली व्यापारी एसोसिएशन द्वारा एक वर्चुअल बैठक ली गई, बैठक में महिने भर बाद कोरोना महामारी के चलते बंद की गई ट्रेन का संचालन शूरु किये जाने पर खुशी व्यक्त की गयी।
एसोसिएशन के अध्यक्ष दलजीत सिंह दल्ली महामंत्री पंकज गुप्ता ने कहा कि व्यापारियों व आम यात्रियों के लिए महानगर को जोड़ने वह सुगम यात्रा करने का मुख्य साधन ट्रेन है काठगोदाम से दिल्ली जाने वाली सम्पर्क-क्रांति व अन्य ट्रेन नैनी-दून एक्सप्रेस 14062021 को लखनऊ व 16062021 को शताब्दी ट्रेन का संचालन सुचारु रूप से किया जा रहा है,इसका व्यापारियों ने एक स्वर में स्वागत किया है रेल ट्रेनो के चलने से कारोबार में भी बढ़ोत्री होगी।
एसोसिएशन के उपाध्यक्ष मनीष वर्मा,मोइन बाबा ,प्रेम चौधरी ने कहा कुमाऊं के व्यवसाईयों व आम-यात्रियों के लिए वरदान साबित होगा व्यापारी नेताओं ने मांग की है काठगोदाम से महानगरो को जोड़ने वाली गरीब रथ,मुंबई व अमृतसर के लिए ट्रेने चलायी जाए!
जाकिर हुसैन सिद्दीकी,अतुल गुप्ता,सौरभ सिंघल ने कहा ट्रेन के चलने से कुमाऊं का पर्यटन करोबार भी बढ़ेगा होटल रेस्टोरेंट भी चलेंगे चार-धाम यात्रा के साथ हेमकुंड साहिब,नानकमत्ता साहिब,पूर्णागिरी के लिए भी यात्री रेल द्वारा आएगे!
व्यापारी नेताओं द्वारा खुशी व्यक्त करते हुए रेलवे विभाग के काठगोदाम स्टेशन_अधिक्षक चेयन रॉय व हल्द्वानी स्टेशन अधिक्षक मनोहर लाल पंत को फोन से शुभकामनाएं प्रेक्षित की है ट्रेन के चलने से बॉर्डर पर तेनात हमारे आर्मी के जवानो को भी आने-जाने में सुविधा मिलेगी काठगोदाम से चलने वाली सभी ट्रेन का का स्टॉपेज हल्द्वानी में भी किया जाए!
वर्चुअल बैठक में मुख्य रूप से एसोसिएशन के अध्यक्ष दलजीत सिंह दल्ली महामंत्री पंकज गुप्ता,मोइन बाबा,प्रेम चौधरी,मनीष वर्मा,वकार अहमद,रोहित गौड़,मोहम्मद आरिफ,लक्ष्मी नारायण,अतुल गांधी,जाकिर हुसैन सिद्दीकी,सौरभ सिंघल,राजन नागपाल,डिंकी नागपाल,सुरेश रौतेला,संदीप सक्सेना,भवनकार राठौर,सरफराज हुसैन,राकेश वार्ष्णेय,विनोद कुमार आदि व्यापारी रहे!