Uncategorized
उत्तराखंड की खनन नीति को लेकर हरक सिंह रावत ने खोले बड़े राज, पूरी खबर पढ़ें,देखे वीडियो
उत्तराखंड की खनन नीति को लेकर पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने कई बड़े राज खोले हैं। जिसके बाद सियासी बवाल मच गया है।
Video link- https://youtu.be/2g1pLH9Ej9M?si=oA1LCW93pib63klH
खनन नीति को लेकर हरक सिंह रावत ने मीडिया को एक बयान दिया है। जिसमें उन्होंने भाजपा की 30 करोड़ की एफडी (FD) को लेकर लगाए गंभीर आरोप लगाए हैं। कांग्रेस नेता हरक ने कहा कि खनन माफियाओं से करोड़ों रुपए लेकर एफडी बनाई गई है।हरक सिंह रावत ने कहा भाजपा सरकार में वन मंत्री रहते हुए मैंने खुद 1 करोड़ रुपए से ज्यादा लिए हैं। उन्होंने दावा किया कि भाजपा की एफडी की अगर ईडी (ED) निप्षक्ष जांच करे तो पूरी पार्टी सलाखों के पीछे होगी। हालांकि हरक ने इसके लिए खुद को भी दोषी बताया है। हरक के इस बयान के बाद से सियासी बवाल मच गया है




