Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

गढ़वाल

हरिद्वार-देहरादून में अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के लिए जमीन की तलाश

पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने दिए अधिकारियों को निर्देश, मेला अस्पताल, चण्डी घाट का भी किया निरीक्षण

हरिद्वार। सिंचाई एवं पर्यटन मंत्री उत्तराखण्ड सरकार सतपाल महाराज ने प्रेमनगर आश्रम में हरिद्वार एवं देहरादून के निकट अन्तर्राष्ट्रीय एयर पोर्ट के लिए भूमि के चयन और उपलब्धता को लेकर सचिव पर्यटन दिलीप जावलकर, जिलाधिकारी हरिद्वार सी0 रविशंकर के साथ बैठक कर इसके लिए एक कमेटी गठित करने के निर्देश दिए।
बैठक में देहरादून या हरिद्वार जहाँ भूमि की उपलब्धता हो ऐसे स्थान पर इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनाये जाने के संबंध में व्यापक चर्चा की गई। इंटरनेशनल एयपोर्ट बनाये जाने के लिए हरिद्वार में भूमि चिन्हिित किये जाने को जिलाधिकारी की अध्यक्षता में शीघ्र ही एक कमेटी गठित की जायेगी। जो नियमानुसार भूमि चिन्हित कर ऐवीएशन विभाग के अधिकारियों को इ की जानकारी देगी। कमेटी इंटरनेशनल एयरपोर्ट की संभावनाओं के संबंध में 5 किमी लंबी एवं आधा किमी चौड़ी पट्टी जमीन की खोज करेगी।
बैठक के पश्चात पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने बताया कि एयपोर्ट सेवा को इंटरनेशनल उड़ान के लिए भी प्लान किया जायेगा। जिसके जरिए विश्व के यात्री उत्तराखंड पहुंच सकेंगे। इससे आने वाले समय में रोजगार के नये अवसर उत्पन्न होंगे। यह दुनिया को आकर्षित करने एवं हरिद्वार जनपद के वैभव को बढ़ाने में सहायक सिद्ध होगा।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in गढ़वाल

Trending News