गढ़वाल
लाखों की नकली दवाइयों के साथ हरिद्वार पुलिस ने युवक को किया गिरफ्तार
मिलावटी और नकली समान को लेकर कई बार पुलिस ने बड़ी कार्यवाही की है, लेकिन इस बार सबसे बड़ी कार्रवाई की खबर धर्म नगरी हरिद्वार से सामने आ रही है जहां पर नकली दवाइयों को लेकर पुलिस ने एक युवक को पकड़ा है। बता दें कि हरिद्वार पुलिस ने ना सिर्फ लाखों की नकली दवाई बरामद की है बल्कि एक आरोपित को भी गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार फैक्ट्री से दवाईयों को अन्य राज्यों में भी बेचा जाता था। हरिद्वार स्थित लकेश्वरी भगवानपुर क्षेत्र में एक फैक्ट्री संचालित हो रही थी। पुलिस को सूचना मिली की यहां दवाइयों का धंधा चल रहा है। जिसके बाद पुलिस ने औषधि नियंत्रण विभाग के साथ मिलकर फैक्ट्री पर दबिश दी मौके से कई पेटियों में भरी हुई नकली दवाइयों को बरामद किया । साथ ही पुलिस ने जावेद पुत्र इरशाद निवासी गागलहेडी रोड रायपुर थाना भगवानपुर को गिरफ्तार किया।पुलिस ने आरोपित जावेद से पूछताछ की तो मालूम हुआ कि फैक्ट्री का मालिक डॉ खालिद हुसैन पुत्र इकबाल निवासी सहारनपुर छापे के दिन वहां मौजूद नहीं था। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जावेद ने यह भी बताया कि यह फैक्ट्री खालिद हुसैन ने किराए पर ले रखी है और वह दोनों काफी समय से नकली दवाइयों का धंधा कर रहे हैंपुलिस की ओर से पता चला कि मौके से उनकी टीम और औषधि निरीक्षक को करीब सात गत्ते की पेटियां मिली हैं। जिसमें कुल 40 किलो व 20 लाख रुपए की कीमत की नकली दवाएं मिली हैं। कुछ दवाइयां एक ड्रम में भी पड़ी मिली। फिलहाल पुलिस ने फैक्ट्री मालिक समेत सभी आरोपियों के खिलाफ औषधि एवं सौन्दर्य प्रसाधन अधिनियम के साथ ही धोखाधड़ी और हत्या के प्रयास की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।