उत्तराखण्ड
दुःखद- उत्तराखंड क्रांति दल के नेता हरीश पाठक का निधन
देहरादून। उत्तराखंड क्रांति दल के नेता हरीश पाठक का रविवार को प्रातः निधन हो गया है। यह जानकारी द्वाराहाट के पूर्व विधायक पुष्पेश त्रिपाठी द्वारा दी गई । लंबे समय से वह फेफड़ों के संक्रमण से जूझ रहे थे । उन्हें गत एक पखवाड़े से देहरादून के एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया था। जानकारी मिली है कि आज प्रातः इलाज के दौरान उन्होंने अंतिम सांस ली। उनके निधन पर पुष्पेश त्रिपाठी सहित पार्टी नेताओं ने शोक व्यक्त किया है ।
आपको बता दें कि हरीश पाठक पार्टी के विभिन्न पदों पर रहे । डिप्लोमा करने के कुछ समय बाद ही उन्होंने नौकरी छोड़ 1992 में यूकेडी जॉइन की थी । 2009 और 2012 में पार्टी सिंबल पर कपकोट विधान सभा से चुनाव लड़ा । हालांकि वह दोनों बार चुनाव हार गए । यूकेडी में लंबे समय तक सक्रिय रहने वाले हरीश पाठक ने कार्यकारी अध्यक्ष की जिम्मेदारी का निर्वहन भी किया।
















