Connect with us

उत्तराखण्ड

हरक सिंह को मिला हरीश रावत का सहारा, कहा-जांच एजेंसियों के गलत इस्तेमाल कर रही भाजपा

बागेश्वर उपचुनाव में प्रचार के दौरान हरीश रावत ने भाजपा को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि उनके खिलाफ सीबीआई जांच चल रही है और ये तब तक चलती रहेगी जब तक हरीश रावत बीजेपी के खिलाफ बोलता रहेगा और जनता के बीच जाकर सरकार की नाकामियां बताता रहेगा। हरीश रावत ने केंद्र और राज्य सरकार पर जांच एजेंसियों के गलत इस्तेमाल का आरोप भी लगाया।

पूर्व मुख्यमंत्री ने विजिलेंस जांच के मामले में हरक सिंह रावत का समर्थन किया। हरीश रावत ने कहा है कि भाजपा सरकार बदले की भावना से काम कर रही है और हरक के मामले में भी ये साफ साफ दिख रहा है।

हरीश रावत ने कहा कि जिस भ्रष्टाचार की बात की जा रही है वो तो बीजेपी के ही शासनकाल का है ऐसे में सवाल ये है कि पहले कार्रवाई क्यों नहीं की गई? हरीश रावत ने बीजेपी की नीयत पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि जब तक हरक रावत भाजपा में थे तब तक वो पाक साफ थे मगर कांग्रेस में आते ही भ्रष्टाचारी और पापी कैसे हो गए बीजेपी की सरकार को इसका भी जवाब देना चाहिए।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  पुलिस ने जुए के दो अड्डों पर मारा छापा, लाखों की नगदी के साथ 16 जुआरी गिरफ्तार

More in उत्तराखण्ड

Trending News