उत्तराखण्ड
नंदप्रयाग के झूलाबगड़ मोहल्ले में स्वास्थ्य विभाग ने चलाया जागरुकता अभियान।
चमोली। स्वास्थ्य विभाग चमोली की ओर से आज नंदप्रयाग के झूलाबगड़ मोहल्ले में जागरुकता शिविर आयोजित किया गया। इस दौरान जिला मीडिया एवं स्वास्थ्य सूचना शिक्षा समन्वयक उदय सिंह रावत ने स्थानीय लोगों को मवेशियों से मानव को संक्रमित करने वाले जूनोसिस रोग के लक्षण और बचाव की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जूनोसिस जंगली जानवरों के साथ पालतू मवेशियों और खेत में होने वाले कीटों से भी फैलता है। ऐसे में इस रोग के संक्रमण की रोकथाम के लिए स्वच्छता आवश्यक है। कहा कि मवेशी के सम्पर्क में आने के बाद साबुन से हाथ धोने और मवेशियों से मिलने वाले उत्पादों का पकाकर उपयोग करना आवश्यक है। इस दौरान दिलीप सिंह भंडारी, रघुवीर सिंह भंडारी, लीला देवी, विमला देवी, उर्मिला देवी सहित अन्य लोग मौजूद थे।



