कुमाऊँ
हेल्थ मिशन सोसाइटी ने लगाया शिविर
दन्या, अल्मोड़ा। हेल्थ मिशन सोसाइटी एवं चंद्रकला उप्रेती समिति के तत्वावधान में गुणादित्य मंदिर परिसर में एक शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में ग्रामीणों के विभिन्न रोगों जैसे ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर, डायबिटीज, उच्च रक्तचाप, मोतियाबिंद, अर्थसाइटिस, डेंटल कैरिज व सर्जरी ऑपरेशन संबंधित 70 रोगियों को सलाह सहित स्वस्स्थ परीक्षण किया गया। शिविर में विवेकानंद हेल्थ मिशन से डॉ पंकज रावत,पूर्व निदेशक व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी धौलादेवी एलएम उप्रेती, नर्सिंग आफिसर जगदीश सिंह, फार्मासिस्ट दिनेश सिंह गायत्री, दिवाकर उप्रेती की उपस्थिति रही। शिविर के आयोजन को सफल बनाने में क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों में ग्राम प्रधान गुणादित्य सुनीता पालीवाल, रेखा महरा,बिशन सिंह मनराल, पीताम्बर पालीवाल व बसंत ने विशेष भूमिका रही।
संवाददाता