Connect with us

उत्तराखण्ड

भारी बारिश गोपेश्वर में फटा बादल, मलबे से पट गया कारगिल बलिदानी हिम्मत सिंह का गांव

उत्‍तराखंड में भारी बारिश के बीच चमोली जिले के बांसवाड़ा गांव में बादल फटने की खबर सामने आई है। जिसके चलते कारगिल बलिदानी हिम्मत सिंह नेगी के गांव बांसवाड़ा में कई घरों में मलबा घुस गया। मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को हुई पूरी रात चमोली में भारी बारिश हुई। इस दौरान गोपेश्‍वर में नंदानगर के बांसवाड़ा गांव के ऊपर बादल फट गया। जिस पर राजस्व विभाग की राहत टीम को भेजा और राहत-बचाव कार्य जारी है।नंदानगर के कारगिल शहीद हिम्मत सिंह नेगी के गांव बांसवाड़ा गांव के ऊपर बादल के कारण गदेरे में अचानक पानी के साथ मलबा भी आ गया। यहां आवासीय मकानों व गोशालाओं को भारी नुकसान हुआ है। वही मौके पर राजस्व टीम भी पहुंची। जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने बताया कि राजस्व विभाग की राहत टीम को भेजा गया है।सैलाब आता देख ग्रामीण घरों को छोड़कर सुरक्षित स्थानों पर भागने लगे । प्रशासन के अनुसार बांसबाड़ा में एक घर व दो गोशालाओं को नुकसान भी हुआ है। दूसरी ओर बुराली (गोपेश्वर ) में नाले के पानी से पांच घरों में मलबा गया है और भवनों को आंशिक क्षति हुई है।

यह भी पढ़ें -  श्री राम राज्याभिषेक शोभा यात्रा व मुख्यमंत्री उत्तराखंड के जनपद भ्रमण कार्यक्रम के दौरान यह रहेगा हल्द्वानी शहर का यातायात / डायवर्जन प्लान

More in उत्तराखण्ड

Trending News