कुमाऊँ
हेल्प उत्तराखंड ग्रुप ‘एक रहनुमा”
7 जुलाई से शुरू, हेल्प उत्तराखंड ग्रुप एक नई पहल ” शिक्षा मेरा अधिकार ”
हल्द्वानी। हेल्प उत्तराखंड ग्रुप के वोलुएन्टीर्स जगह जगह पहुंच कर लोगो को राशन उपलब्ध करा रहे है । वहीं अलग अलग क्षेत्रो व शहरों के कई सम्मानित व सक्षम लोग भी बढ़ चढ़ कर अन्नदान कर रहे है । हर सप्ताह गरीब व जरूरत मंद लोगो को जरूरी सामान व राशन का वितरण किया जा रहा है ।
हेल्प उत्तराखंड ग्रुप के वोलुएन्टीर्स लोगो के लिये रहनुमा का काम कर रहे है निस्वार्थ भाव से लोगो की मदद कर रहे है । लोगो को दैनिक जीवन में हो रही समस्यओं का भी निवारण संबंधित विभाग व अधिकारियों के माध्यम से करवा रहे है । वहीं गरीब व निर्धन परिवारों में कोरोना से हुई मृत्यु के बाद लोगो को हो रही समस्या में भी लोगो की हरसंभव मदद कर रहा है ।
हेल्प उत्तराखंड ग्रुप द्वारा पूरे उत्तराखंड में “अन्नदान सेवा” शुरू की गई है जिसके तहत गरीब व जरूरत मंद लोगो को अन्न उपलब्ध कराया जा रहा है । कोरोना महामारी ने जहाँ एक तरफ गरीब व मध्यम वर्ग के लोगो की कमर तोड़ के रख दी ।वही काम काज ठप हो गया है रोजमर्रा की कमाई करने वाले लोगो को राशन की दिक्कत हो रही है ।
वही दूसरी ओर हेल्प उत्तराखंड ग्रुप टीम के वोलुएन्टीर्स लोगो के लिये ब्लड की व्यवस्था , अस्पतालों में बेड्स दिलाने , श्रमिक कार्ड , आयुष्मान कार्ड बनवाने में भी मदद कर रहे है । दिनाँक 7 जुलाई से हेल्प उत्तराखंड ग्रुप एक नई पहल ” शिक्षा मेरा अधिकार ” शुरू करने जा रहा है ।जिसके तहत ग्रुप से जुड़ें शिक्षा मित्रों द्वारा उत्तराखंड के गरीब व जरूरत मंद बच्चों को ऑनलाइन निःशुल्क शिक्षा उपलब्ध कराई जायेगी ।

