कुमाऊँ
हेल्प उत्तराखंड ग्रुप “एक अलग पहचान
हल्द्वानी। हेल्प उत्तराखंड ग्रुप जो पूरे उत्तराखंड के साथ साथ भारत के अन्य राज्यों में भी इस कोविड महामारी के दौर में जरूरत मंद लोगों को मदद पहुंचा रहा है । हेल्प उत्तराखंड ग्रुप उत्तराखंड के ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में अपने वोलुएन्टीर्स की टीम के माध्यम से जरूरी सामान, दवाइयां , राशन ,भोजन सामग्री , हॉस्पिटल में बेड्स की व्यवस्था करना , ऑक्सीजन सिलिंडर व अन्य जरूरी सामानों को लोगो तक पहुंचा रहे है ।
ग्रुप से जुड़े हल्द्वानी मेडिकल क्षेत्र के सम्मानित व्यापारी गण विमल ड्रग हाउस हल्द्वानी व रुद्राक्ष मेडिकल स्टोर हल्द्वानी द्वारा हेल्प उत्तराखंड ग्रुप को जरूरी दवाइयों की किट उपलब्ध कराई गई जिन्हें ग्रामीण क्षेत्रों व रिमोट क्षेत्रो में जरुरतमंदो को उपलब्ध कराई जानी है।
हेल्प उत्तराखंड ग्रुप अपने आप में एक सिस्टम का काम कर रहा है जो सरकारी व्यवस्था और जरूरत मंदो के बीच संचार का माध्यम का काम कर रहे है । हॉस्पिटल में बेड्स की उपलब्धता ,दवाइयों की व्यवस्था की जानकारी लोगो तक पहुंचना । नोडल अधिकारियों से सम्पर्क स्थापित कर ग्रामीण व रिमोट क्षेत्रो में टेस्टिंग व दवाओं की व्यवस्था करवाना । अपने डेटाबेस के माध्यम से अलग अलग राज्यों में सही व महत्वपूर्ण जानकारी लोगो तक पहुंचना ।
हेल्प उत्तराखंड ग्रुप से कई संगठन ,फाउंडेशनस, राज्य व क्षेत्र के सम्मनित लोग ,सामाजिक कार्यकर्ता ,मेडिकल क्षेत्र से ,शिक्षा क्षेत्र व मल्टीनेशनल कंपनियों के सीएसआर के लोग जुड़े है । प्रतिदिन अलग अलग राज्यो व क्षेत्रों के लोग इस ग्रुप से जुड़ कर निस्वार्थ भाव से जरूरत मंद लोगों की मदद के लिये आगे आ रहे है।
हेल्प उत्तराखंड ग्रुप के सदस्यों द्वारा अवगत कराया गया है ग्रुप द्वारा उत्तराखंड राज्य में अन्नदान सेवा , फ्री बुक बैंक सेवा शुरू की जायेगी इसके साथ ही ई शिक्षा के माध्यम से गरीब ब जरुरतमंद बच्चों को शिक्षा दी जायेगी।