उत्तराखण्ड
यहां पुलिस ने किया इंश्योरेंस कंपनी का जाली बिल बनाने वाला आरोपी गिरफ्तार
राजधानी देहरादून से इंश्योरेंस कंपनी के नाम पर धोखाधड़ी करने का एक बड़ा मामला सामने आया है जानकारी के अनुसार बता दें कि जाली बिल बनाकर धोखाधड़ी करने वाले आरोपित को रायपुर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। 19 जनवरी को सहस्रधारा रोड स्थित अशोका मोटर्स के मालिक अशोक जैन ने थाने में तहरीर दी कि वह मारूति सुजूकी के स्पेयर पाट्र्स के गढ़वाल मंडल डिस्ट्रीब्यूटर हैं। 17 दिसंबर को उनकी फर्म अशोका मोटर के नाम से न्यू मेट्रो मोटर के संचालक ने धोखाधड़ी की नीयत से जाली बिल बनाकर इंश्योरेंस कंपनी को क्लेम के लिए दिया। बिल का सत्यापन कराया गया तो पता लगा कि बिल अशोका मोटर्स की ओर से जारी नहीं किया गया था।
इस मामले में 19 जनवरी को अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था।विवेचना के दौरान पता लगा कि सचिन निर्मोही न्यू मोटर्स वर्कशाप का संचालक है, जिसने वर्कशाप में मेंटीनेंस के लिए आई एक कार के पाट्र्स का अशोक मोटर के नाम से जाली बिल बनाकर इंश्योरेंस क्लेम के लिए दिया है। आरोपित सचिन निर्मोही की ओर से इंश्योरेंस कंपनी को दिए गए बिल का सत्यापन अशोक मोटर्स से करवाया गया तो पता चला कि जिस इनवाइस नंबर का बिल आरोपित ने क्लेम के लिए दिया था, उस इनवाइस नंबर पर वह बिल कभी जारी नहीं हुआ। आरोपित की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही थी लेकिन वह फरार चल रहा था। पुलिस ने अदालत से गैर जमानती वारंट लेते हुए सचिन निर्मोही निवासी लाल बहादुर शास्त्री मार्ग माजरा डालनवाला को बुधवार रात को रायपुर रोड से गिरफ्तार कर लिया।