Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

कुमाऊँ

यहाँ हो गया खूनी संघर्ष,एक की मौत

मामूली विवाद को लेकर दो गुटों में हुए खूनी संघर्ष में एक व्यक्ति की मौत हो गई । जबकि चार अन्य गम्भीर रूप से घायल हो गए । घटना तल्लीताल स्थित हरिनगर की है।

यहां एक दूसरे के खून के प्यासे इन गुटों ने अस्पताल में भर्ती घायल व्यक्ति पर भी जान लेवा हमला किया। जिन्हें पुलिस व अस्पताल स्टाफ ने मुश्किल से शांत किया । पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार को तल्लीताल स्थित छोटी मस्जिद में रमजान की नमाज के बाद जब लोग बाहर निकल रहे थे, तभी करीब 28 वर्षीय शामिन अंसारी और उसके दो भाई नवाब अंसारी और अरबाज अंसारी व उनके घर की कुछ महिलाएं भी हॉकी तथा लाठी-डंडे आदि लेकर मस्जिद के बाहर खड़े थे। उन्होंने मस्जिद से नमाज पढ़कर बाहर निकलते ही साहिल व अन्य पर हमला बोल दिया। तब मस्जिद से निकले अन्य लोगों ने दोनों पक्षों को किसी तरह अलग करके उनके घर भेज दिया। किंतु इसके कुछ देर बाद ही दोनों पक्ष पुनः भिड़ गए। घटना में उल्टे पहले हमला करने को आए पक्ष के ही शामिन व नवाब बुरी तरह से घायल व लहूलुहान हो गए। दोनों को बीडी पांडे जिला चिकित्सालय लाया गया। यहां पुनः दूसरे पक्ष के लोगों ने उन पर हमला बोल दिया।

इस पर दोनों पक्षों के एक-एक गंभीर घायल शामिन अंसारी को हल्द्वानी रेफर कर दिया । जिसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। जिसके बाद डॉक्टरों द्वारा घायलों का उपचार किया गया। उपचार के दौरान अस्पताल पुलिस छावनी में तब्दील हो गया। कोतवाल अशोक कुमार सिंह व अन्य पुलिस कर्मियों की देखरेख में घायलों का उपचार किया गया। एसओ विजय मेहता ने बताया कि हरिनगर निवासी जीशान पुत्र मो. याशीन की तहरीर पर आईपीसी धारा 147, 148, 302, 307 (34) के तहत शाहिल, आरिफ, शहाबुद्दीन, बबली व इमरान पर मुकदमा दर्ज कर दिया गया है। मामले में जांच की जा रही है।      पुलिस के अनुसार इस घटना में दोनों पक्षों के लोग घायल हुए हैं ।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  दीपावली पूर्व स्थानीय पुलिस व नगर पालिका ने कसी कमर, सीमांकन के साथ यातायात में बाधा बन रहे लावारिस वाहनों पर हुई चालानी कार्यवाही
Continue Reading
You may also like...

More in कुमाऊँ

Trending News