उत्तराखण्ड
ऐतिहासिक पहल-111 निर्धन कन्याओं का सामूहिक विवाह
हल्द्वानी। हरिशरणम जन संस्था द्वारा हल्द्वानी के एमबीपीजी इंटर कॉलेज प्रांगण में भागवत कथा का आयोजन किया गया। शनिवार को धार्मिक अनुष्ठान के अंतिम दिन हरि शरणम संस्था के साथ ही जनता के सहयोग से 111 निर्धन कन्याओं का सामूहिक विवाह कराया गया।
कन्याओं की शादी का सारा सामान भी लिया गया। विवाह कार्यक्रम में तरह-तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया। सामूहिक विवाह समारोह के दौरान जहां जोहार और शौका समाज के लोग कन्याओं के लिए बारात लेकर आए वहीं बंगाली और गुर्जर समाज के लोगों ने अपने अपने रीति रिवाज के अनुसार बारात का स्वागत किया।
इसके बाद पूरे विधि विधान के साथ ब्राह्मणों द्वारा विवाह संपन्न कराया गया। संस्था के संस्थापक राम गोविंद दास भाई जी ने बताया कि 111 कन्याओं के सामूहिक विवाह में उत्तराखंड के अलग-अलग क्षेत्रों से वर और दुल्हन पक्ष के लोगों ने पहुंचकर शादी में शिरकत की। सभी कन्याओं का हिंदू रीति रिवाज के अनुसार शादी कराई गई। उन्होंने बताया कि सामूहिक विवाह में समाज की भागीदारी ने अपनी रीति रिवाज के अनुसार इस कार्यक्रम में अपनी भागीदारी निभाई।