गढ़वाल
देहरादून में मित्र पुलिस की हाईटेक एंबुलेंस सेवा शुरू
राज्य में बढ़ते कोरोना मामले को देखते हुए साफ नजर आ रहे हैं कि स्वास्थ्य सेवाएं चरमरा उठी है क्योंकि यदि स्वास्थ्य सेवाएं इस समय सही होते तो इस प्रकार से लोगों की जान नहीं जाती और ना ही लोगों को 108 पर फोन करने के बावजूद भी एंबुलेंस का इंतजार न करना पड़ता इसी को देखते हुए उत्तराखंड पुलिस ने यह साबित कर दिया कि उत्तराखंड पुलिस मित्र पुलिस भी है क्योंकि आम जनता की समस्याओं को देखने के साथ ही उत्तराखंड में देहरादून पुलिस के द्वारा एक नई पहल शुरू की गई है जिसमें कोरोना संक्रमण को देखते हुए देहरादून पुलिस ने एंबुलेंस सेवा की शुरुआत की है।
देहरादून पुलिस अधीक्षक ने कहा है कि वर्तमान में उत्पन्न हुईं परिस्थितियों को देखते हुए देहरादून पुलिस द्वारा यह निर्णय लिया गया है। उनका कहना है कि वर्तमान में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच कई बार ऐसी परिस्थितियां उत्पन्न हो जा रही हैं जब संक्रमित व्यक्तियों को ले जाने के लिए समय पर एम्बुलेंस उपलब्ध नहीं हो पाती है और इन परिस्थितियों में कई बार गंभीर रूप से बीमार मरीजों के साथ अनहोनी होने का डर बना रहता है, जिसको देखते हुए पुलिस लाइन में उपलब्ध वाहनों में से एक वाहन को मरीज को अस्पताल पहुंचाने के लिए तैनात किया गया है। उम्मीद जताई जा रही है कि इस पहल से देहरादून में संक्रमित मरीज समय पर अस्पताल पहुंचेंगे और उनको समय से उपचार मिल सकेगा।