Connect with us

उत्तराखण्ड

गोपेश्वर-घिंघराण रोड पर होमगार्ड जवान ने पेश की कर्तव्यनिष्ठा की मिसाल।

चमोली। जनपद में हो रही लगातार बारिश के कारण जगह-जगह भूस्खलन और चट्टानों का गिरने की घटनाएं सामने आ रही है। जिससे कई बार सड़कों पर यातायात बाधित हो रहा है। लेकिन बारिश के बीच भी अपने कर्तव्य से आगे बढ़कर खाकी लगातार जनसेवा के लिए तत्पर है, गोपेश्वर-घिंघराण मोटर मार्ग पर पहाड़ी से अचानक पत्थर छिटककर सड़क पर आ गए। जिस कारण वहां से गुजरने वाले वाहन चालकों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा था। स्थिति ऐसी थी कि किसी भी समय और पत्थर गिरने का खतरा बना हुआ था।

इसी दौरान चीता ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड के जवान प्रकाश सिंह वहां पहुँचे। वाहन चालकों और आम लोगों की परेशानी को देखते हुए उन्होंने तुरंत मोर्चा संभाला और सड़क पर पड़े बड़े-बड़े पत्थरों को एक-एक कर खुद ही हटाना शुरू किया जिसके पश्चात यातायात सुगम हुआ। होमगार्ड के जवान इस निस्वार्थ कार्य की मौके पर मौजूद लोगों ने जमकर सराहना की।

Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  लालकुआं आईओसी डिपो के सामने हाईवे में बने कट पर स्कूटी सवार हल्दूचौड़ के युवक को कार ने मारी जबरदस्त टक्कर

More in उत्तराखण्ड

Trending News