उत्तराखण्ड
ईमानदार, लेखक-साहित्यकार ललित मोहन रयाल बने नैनीताल के जिलाधिकारी
पर्वत प्रेरणा संवाददाता
नैनीताल। उत्तराखंड शासन ने महत्वपूर्ण प्रशासनिक फेरबदल करते हुए वरिष्ठ आईएएस अधिकारी ललित मोहन रयाल को नैनीताल का नया जिलाधिकारी नियुक्त किया है। अपनी ईमानदार कार्यशैली, संवेदनशील दृष्टिकोण और साहित्यिक अभिरुचि के लिए पहचाने जाने वाले रयाल इससे पूर्व कई महत्वपूर्ण प्रशासनिक पदों पर सेवाएँ दे चुके हैं।
ललित मोहन रयाल न केवल एक कुशल प्रशासक हैं, बल्कि वे एक लेखक और साहित्यकार के रूप में भी व्यापक रूप से जाने जाते हैं। उन्होंने समाज, संस्कृति और प्रशासन पर कई लेख एवं रचनाएँ लिखी हैं, जो उनकी संवेदनशीलता और जनसरोकार के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाती हैं।





