उत्तराखण्ड
मकान मालिक और किराएदार ने 54 लाख रुपये की कर दी ठगी, मुकदमा दर्ज
राजधानी उत्तराखंड से अजीबोगरीब मामला सामने आया है जहां पर किराएदार और मकान मालिक ने मिलकर एक व्यक्ति से साढ़े 54 लाख रुपये की ठगी कर दी। बता दें कि मामला देहरादून का है जहां पर मकान बेचने के नाम पर मकान मालिक व किरायेदार ने मिलकर एक व्यक्ति से साढ़े 54 लाख रुपये की ठगी कर ली। बाद में आरोपितों ने मकान का कब्जा नहीं दिया। सीओ सिटी शेखर सुयाल की तहरीर पर वसंत विहार थाना पुलिस ने दो महिलाओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
आइएमए परिसर प्रेमनगर निवासी देवी प्रसाद जुयाल ने बताया कि उनकी पत्नी यमकेश्वर ब्लाक में एक स्कूल में अध्यापिका है और वह देहरादून में एक मकान खरीदना चाहते थे। आनंत एसोसिएट के प्रोपराइटर सचिन राजपूत ने उन्हें इंजीनियर एन्क्लेव जीएमएस रोड पर एक मकान दिखाया। मकान का सौदा 35 लाख रुपये में हुआ। एक अप्रैल 2018 को मकान में ऋण मिलने के बाद जुयाल ने मकान मालिक अनु मलिक को पैसे देकर एक मई 2018 तक मकान खाली करने को कहा, लेकिन 31 अक्टूबर 2018 तक भी उन्होंने कब्जा नहीं दिया। इसके बाद आरोपितों ने 19 लाख 500 रुपये कब्जा छोड़ने, स्टांप, लैंड सेल रिकार्ड की रिपोर्ट व मासिक किश्त के रूप में दे दिए। इस संबंध में इंस्पेक्टर देवेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि मकान मालिक अनु मलिक व किराएदार रेनू अग्रवाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।