उत्तराखण्ड
यह माचिस कितनी आग सुलगायेगी?
हल्द्वानी। कहा जाता है आग सुलगाने के लिए माचिस की एक तिल्ली ही काफी होती है। फिर जब डिब्बी ही भरी हो तो चिन्ता की बात क्या, आजकल हल्द्वानी आसपास के क्षेत्र एक नये अंदाज में माचिस का नया डिब्बा खूब दिखाई दे रहा है। यह माचिस का डिब्बा पता नहीं कितनी आग सुलगायेगा, किस तरह से आग लगायेगा यह देखने लायक होगा। क्योंकि गर्मी के दिन हैं। आजकल चिन्गारी मात्र से ही आग लग जाती है।
असली वात तो यह है कि माचिस की डिब्बी के निर्माताओं ने इसे बखूबी समय पर बाजार में उतारा है। लाईटर के जमाने में भी माचिस की डिमांड कम नहीं रहती है खासतौर पर धूम्रपान करने वाले धुआं उड़ाते ही डिब्बी अंदर कर लेते हैं। देखना यह होगा की यह माचिस कब तक चलती है और कितना बिकती है, कितना आग सुलगाती है यह जल्द ही सामने आ जायेगा।